सनराइज इण्टरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
जौनपुर,संकल्प सवेरा। सनराइज इण्टरनेशनल स्कूल राजापुर—2, मड़ियाहूं में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण से सम्बन्धित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की एवं जयकारों से पूरा स्कूल परिसर गूंज उठा। स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों के द्वारा दही हांडी का कार्यक्रम काफी लुभावन रहा। कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिये स्कूल के अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा। स्कूल प्रबन्धक अरूण दूबे ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य जेपी सिंह ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की खूब प्रशंसा की। इस अवसर पर सुमित मौर्य,
आदर्श, देवेश मिश्र, प्रवीण, हबीबा, सूर्यकान्त यादव आदि उपस्थित रहे।