चुनाव की बात को लेकर मनबढों ने दुकानदार को पीटा
*पुलिस ने पांच लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
संकल्प सवेरा,खुटहन/जौनपुर। थाना क्षेत्र खुटहन के राउतपुर, रामनगर गांव में चुनाव की बात को लेकर बीते सोमवार को हुई सामान्य कहासुनी के बाद दूसरे दिन एक पक्ष के पांच दबंग लोगों ने दुकानदार की दुकान पर पहुंच उसे लात घूंसो से पीट पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित व्यवसाई के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने उक्त सभी नामजद आरोपियों के विरुद्ध तमाम सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सुशील पांडेय रामनगर बाजार में जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। सुशील का आरोप है कि 26 मई की शाम गांव के ही विवेक यादव और सनोज यादव उसके घर पहुंच चुनाव को लेकर अपशब्द बोलने लगे। आसपास के लोगों द्वारा बीच बचाव के बाद मामला वही पर शांत हो गया। आरोप है कि दूसरे दिन वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी विवेक यादव,सनोज यादव, राहुल यादव,सत्यम यादव और चंदन यादव आकर उसकी दुकान में घुसकर उसे जमकर लात घूंसो से मारने पीटने लगे। दुकान में उत्पात मचाते हुए जमकर तोड़ – फोड़ भी किए।मामले में प्रभारी निरीक्षक खुटहन संजय वर्मा ने बताया कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।