संकल्प सवेरा,जौनपुर इन दिनों मां ओ मेरी मां की शूटिंग चल रही है जौनपुर के विभिन्न लोकेशन पर यह गाना शूट किया जा रहा है जिसमें बंशीधर श्रीवास्तव कि हवेली नई मंडी को दर्शाया गया है और पूर्वांचल के शक्तिपीठ चौकिया धाम के एक्टर आशीष माली अपनी मां कमला देवी के साथ जब गाने की सॉन्ग मां ओ मेरी मां तुझसे मेरी पहचान है
तुझसे मेरा नाम है जब अपनी मां को ट्राली में बैठा कर वसीम दर्शाया जा रहा था वहां पर मौजूद दर्शक के आंख में आंसू आ गया जब एक्टर आशीष मालिक के पास से खून निकलता है तो मां अपना आंचल फाड़ कर पैर पर बांधने लगती है
हिंदी एल्बम में अपनी आवाज दिए हैं कुछ कुछ गांव के धर्मेंद्र मिश्रा शीतल म्यूजिक दिए हैं असलम मिर्जापुरी वीडियो शूट किए हैं रुद्रा