साईंनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन लोगों ने किया दर्शन पूजन
जौनपुर,संकल्प सवेरा। जिले में महाशिवरात्रि के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया।इसी क्रम में बक्शा थाना क्षेत्र के साईनाथ महादेव मंदिर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया।
मंदिर पुजारीन श्रीमती माला शुक्ला ने बताया की मंदिर का कपाट भोर तीन बजे ही खोल दिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारी पुलिस बल तैनात किए गए है। सीओ सदर रण विजय सिंह,बक्शा थानाध्यक्ष वशिष्ट यादव,एसआई अरविंद कुमार चौहान पुलिस इंस्पेक्टर हरि नाथ भारती सुबह से ही भारी
फोर्स के साथ मंदिर में पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए थे। सुबह से देर शाम तक लगातार हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं दर्शन पूजन कर रहे हैं इस मौके पर सदर नायब अजित कुमार जयसवाल, कानूनगो शिवभूषण दीक्षित, लेखपाल शिवेंद्र प्रताप चौहान, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, धीरेन्द्र उपस्थित रहे।












