शिवा बनी ओएनजीसी में जीओ फिजिस्ट

जौनपुर,संकल्प सवेरा । नगर के समीपस्थ ग्राम कुद्दूपुर की प्रतिभाशाली छात्रा शिवा सिंह ने जनपद की मिट्टी को गौरवान्वित किया। शिवा का ओएनजीसी में जीओ फिजिस्ट पद पर चयन हुआ।
इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सन साइन कान्वेंट स्कूल कुद्दूपुर मिडिल की शिक्षा रिजवी लर्नर्स एकेडमी में प्राप्त की। उच्च शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में हुई जहां शिवा ने एमएससी टेक की परीक्षा उत्तीर्ण की। जीओ फिजिस्ट विभाग के अध्यक्ष प्रो.राजीव भाटला, डा. एके पांडेय,

वरिष्ठ छात्रों और सहपाठियों ने इन्हें सफलता के लिये बधाई दी है। उक्त छात्रा ने अपनी सफलता के लिये अपने पिता प्रहलाद सिंह एवं माता के मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया।












