शीराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन ने कराया वृक्षारोपण
शीराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन द्वारा ‘मेरा शहर मेरी शान’ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ की प्रति जागरूक किया जा रहा है फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा एक-एक पौधे लगाकर उसको पुष्पित एवं पल्लवित करने का संकल्प लिया और समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम बसीरपुर जफराबाद के प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ विद्यालय के आसपास खाली पड़े स्थानो पर,सड़कों के किनारों पर किया गया कार्यक्रम में संस्था के मुख्य ट्रस्टी एमडी शिराज़ ने कहा कि वृक्षों की रक्षा एवं उनका रख रखाव करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कार्यक्रम में आर्यन सिद्दीकी,डॉक्टर अमीरुद्दीन, अवनीश यादव, अब्दुल रब, शुभम यादव, शिवम गुप्ता, नबी अहमद, अर्सलान, लालचंद चौरसिया राजकुमार यादव, सचिन यादव, गौरव, बिट्टू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।