शैलेन्द्र विक्रम सिंह “माझिल” ने प्रशासनिक अधिकारी(राजपत्रित)का पद भार ग्रहण किया
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जिला विकास कार्यालय जौनपुर के प्रशासनिक अधिकारी(राजपत्रित)का पद भार ग्रहण किया।मैं आभारी हूँ जिला विकास कार्यालय जौनपुर के समस्त सहयोगियों के प्यार एवं स्नेह के लिए।
ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, उ0प्र0 के समस्त पुरोधियों का एवं यशस्वी,संगठन के युवा हृदय सम्राट प्रातः वंदनीय परम् श्रद्धेय मा0प्रांतीय अध्यक्ष श्री शशिकांत जी का जिनके भागीरथी प्रयास से ही आज अपने ग्राम्य विकास परिवार में 2-2 राजपत्रित पद प्रशासनिक/वरि0प्रशासनिक अधिकारी का पद सुशोभित हुआ है।मैं आज हृदय से आभारी हूँ स्मृतिशेष ठाकुर बलवंत सिंह,
बाबू सरदार सिंह जी,पंडित शिवलाल अवस्थी जी,पंडित महिमादत्त द्विवेदी जी, श्री श्रीप्रकाश सिंह जी,पंडित गिरीश चंद्र द्विवेदी जी,श्री हृदयराम यादव जी,श्री संजय तोमर जी,श्री बृज किशोर सिंह जी,श्री प्रमोद चंद्र पांडेय जी जिन्होंने हमेशा मुझे अपना आशीर्वाद दिया 🙏🙏













