लखनऊ स्थित केजीएमसी में चल रहा है इलाज
शाहगंज /जौनपुर
सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री एवं शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव ललई की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद महामारी ने परिवार को भी चपेट में ले लिया है। गुरुवार को भाई एडवोकेट संजय यादव व 13 माह की पोती सिद्धि की पाजिटिव पायी गयी। फिलहाल सभी का इलाज लखनऊ स्थित केजीएमसी में चल रहा है।
बताते चलें मंगलवार को विधायक शैलेन्द्र यादव ललई की कोविड 19 की रिपोर्ट पाजिटिव पाया गया था। गुरुवार को आये रिपोर्ट में भाई एडवोकेट संजय यादव व 13 माह की पोती सिद्धि पुत्री डा सिद्धार्थ यादव की रिपोर्ट भी पाजिटिव आ गया। वहीं पक्खनपुर गांव स्थित आवास से कुल 16 लोगों की जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार हैं। बुधवार को पूरे परिवार की जांच की गयी थी। इस बावत विधायक के भाई व सोधी ब्लाक प्रमुख मनोज यादव गल्लू ने खबर की पुष्टि की है।












