शाहगंज,संकल्प सवेरा कोरोना का कहर एक बार पुनः प्रारम्भ हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा का एंटीजन रैपिड किट से जांच के बाद रिपोर्ट पाजिटिव आने से हडकम्प मच गया। फिलहाल उनके सम्पर्क में आये लोगों की जांच की जा रही है। वहीं वैक्सीनेशन के लिए शुक्रवार को मारामारी की स्थिति रही। महज पचास लोगों को वैक्सीन लगाया जा सका। जिसमें 41 को पहला डोज एवं नौ लोगों को दूसरा डोज दिया गया। शुक्रवार को कुल 231 लोगों का एंटीजेन किट से कोरोना जांच किया गया। जांच में एसडीएम पाजिटिव पाये गये। मालूम रहे पिछले वर्ष महामारी के दौरान एसडीएम पूरी तन्मयता से प्रवासियों की सेवा में जूटे रहें। लोगों को विभिन्न सेंटरों पर क्वारंटाइन, होम क्वारंटाइन समेत कंटेनमेंट जोन के लोगों की जांच एवं सुविधाओं पर लगातार नजर बनाए रखें। लेकिन दुखद रुप से खुद कोरोना वैक्सीन का डोज नहीं लगवाया। जिसके परिणामस्वरूप सेकेंड फेज में खुद ही शिकार हो गये। फिलहाल पत्नी सोनी वर्मा एवं 6 वर्षीय बेटा रक्षित वर्मा की रिपोर्ट निगेटिव आया है। उक्त जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारुकी ने दी।