अलवर जिले के भिवाड़ी में अवैध रूप से स्पा की आड़ में देह व्यापार का कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 9 महिलाओं और युवकों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें पुलिस फूलबाग थाने लेकर आई जहां उनसे पूछताछ की गई. देह व्यापार के लिए लड़कियों को दिल्ली, असम, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों से बुलाया गया है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस की मानें तो पिछले काफी समय से उन्हें स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में अनैतिक कार्य की सूचना मिल रही थी. एक स्पा सुखम टावर में तो दूसरा क्रिष स्क्वायर में चल रहा था.














