जौनपुर जनपद में संचालित कॉमन सर्विस केंद्र संचालकों द्वारा की जा रही सातवीं आर्थिक गणना के कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह जौनपुर में संपन्न हुई बताया गया कि सातवीं आर्थिक गणना करते समय किन-किन महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान रखना है तथा 31 मार्च 2020 तक आर्थिक गणना का कार्य संपन्न किया जाना है यह भी बताया गया कि लगभग 900 ग्राम पंचायतों में आर्थिक गणना का कार्य संपन्न हो चुका है कार्यकारी संस्था कॉमन सर्विस सेंटर के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि श्री दिव्य दर्शन उपाध्याय एवं श्री अविनाश मिश्रा ने बताया कि गणना के आंकड़ों के आधार पर ही सरकार द्वारा जन उपयोगी योजनाओं को तैयार किया जाता है यह भी बताया गया कि इस कार्य के के लिए 500 से ज्यादा सुपरवाइजर व 25 सौ से ज्यादा गणना कारों की मदद ली जा रही है जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर सफल सातवीं आर्थिक गणना के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है सातवीं आर्थिक गणना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को इस परियोजना का नोडल बनाया गया है इस कार्यशाला में सीएससी राज्य मुख्यालय से श्री दिव्य दर्शन उपाध्याय व श्री अविनाश मिश्रा एनएसएसओ के श्री अखिलेश श्रीवास्तव बिजली विभाग से अधिशासी अभियंता श्री ए के मिश्रा एवं श्री ए के गुप्ता जिला प्रबंधक अरविंद कुमार मौर्य विजय गुलशन पांडे एवं हर्ष नारायण सिंह सहित 200 से ज्यादा केंद्र संचालक उपस्थित रहे












