jaunpur इस वैश्विक महामारी से आयी आपदा से प्रभावित असहाय लोगों व कई प्रान्तों से आये प्रवासी भाइयों, रोडवेज कर्मचारियों, इस आपदा काल मे जनसाधारण मे कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही जनसामान्य की सेवा मे अनवरत लगे रहने वाले ऐसे हमारे पुलिस कर्मी बंधु के लिये पिछले 50 दिनों से अनवरत सेवा भारती जौनपुर विभाग की तरफ से संचालित सेवा रसोई के माध्यम से अपनी सेवा देने वाले कर्तव्यनिष्ठ जनपद के गणमान्य नागरिकों, युवा साथियों का सम्मान सेवा भारती की तरफ से श्रीमान जगतनारायण दुबे, बृजेश सिंह प्रिंसू,पूर्व प्रमुख आशुतोष सिंह जमैथा, नवीन सिंह,संजय पाण्डेय अध्यक्ष सेवा भारती जौनपुर विभाग ,महामंत्री जौनपुर विभाग रवि शंकर की तरफ से अंगवस्त्रम प्रदान करके किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विपिन सिंह, मयंक नारायण,नितीश,परमेन्द्र , बबलू दूबे ,सुधांशु आदि उपस्थित रहे।आज आशीर्वाद अस्पताल के प्रबंधक धमॆराज कन्नौजिया को सेवा भारती जौनपुर नगर का अध्यक्ष भी घोषित किया गया ।आज की सहयोग राशि जिला पंचायत की पूर्व जिलाध्यक्ष
श्रीमती कमला सिंह के तरफ दिया गया