खेतासराय,संकल्प सवेरा (जौनपुर) 27 फरवरी:- स्थानीय थाना खेतासराय में शनिवार को आयोजन थाना दिवस के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के पहुँचे लोगों ने अपनी – अपनी समस्या को थाना दिवस में प्रार्थना – पत्र के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया। जिसमें मौके पर आठ मामलों का निस्तारण पर कर दिया गया। बाकी अन्य मामलों के निस्तारण करने के लिए टीम गठित करके रवाना कर दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस के मौके पर अपनी – अपनी समस्याओं लेकर प्रार्थी थाना दिवस में मामलों के निस्तारण के लिए आये हुए अधिकारी के समक्ष रखा। समाधान दिवस के मौके पर कुल 19 प्रार्थना – पत्र पड़े। जिसमें से मौके पर आठ मामलों का निस्तारण कर दिया गया। बाकी 11 मामले में टीम गठित कर रवाना कर दिया गया है।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक प्रेम किशोर सिंह जितेन्द्र सिंह हरिशंकर
लेखपाल दूधनाथ दिनेश कुमार संदीप श्रीवास्तव पुनीत कुमार अजय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।












