सेंटजॉसस्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने जरूरतमन्दों को राहत सामग्री वितरित किया।इसके लिए आज कोटवार की नट बस्ती को चूना जहाँ जरूरतमंद परिवार को राहत सामग्री वितरित की गई।राहत पैकेट में आटा, चावल, सब्जी,तेल,चना,नमक,मसाला आदि आवश्यक सामग्री रहती है।कोविड 19 की विभीषिका में इस राहत पैकेट से जरूरतमंदों को कुछ सहारा मिल जाता है।इस अवसर पर फादर ने कहा कि दीनों की सेवा प्रभु की सेवा है।प्रभु का निवास हर जीव में है।वे दीनों के रूप में प्रभु अपनी सेवा का मौका देते हैं और अदृश्य रूप से सेवा स्वीकार भी करते हैं।हमें निरंतर उनकी सेवा में तत्पर रहना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता प्रेमशंकर यादव,जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह’क्षेम’ , वॉयस ऑफ लखनऊ के ब्यूरोचीफ रामदयाल द्विवेदी,स्पष्ट आवाज़ के वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।