बदलापुर! अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन नाथ सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा भगवान की सेवा के बराबर होती है! इस लिए हम सब का दायित्व बनता है कि यथा सम्भव मिल कर गरीबों की सेवा के लिए तत्पर रहें! वह गुरुवार को क्षेत्र के पंडित भगौतीदीन तिवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुशहा में निर्बल सेवा समिति द्वारा आयोजित कम्बल वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे!
समारोह की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक के रिटायर्ड प्रबन्धक ग्राम खमपुर के निवासी अनिल कुमार सिंह तथा संचालन संस्था अध्यक्ष सभाजीत तिवारी ने किया! मुख्य अतिथि सिंह ने इस मौके पर 100 जरूरत मंदों में कम्बल वितरण किया!
रिटायर्ड प्रबन्धक ने विद्यालय में 110 वर्ग मीटर का एक कक्षा कक्ष का निर्माण तथा उनकी धर्म पत्नी शैव्या सिंह ने एक अति निर्धन परिवार को पानी पीने के लिए हैण्डपम्प प्रतिष्ठापित कराया! इस मौके पर बलवंत सिंह, रानू सिंह, गंगादीन यादव, सरिता सिंह, राजितराम यादव, राम अजोर, रामकरन, हरीलाल आदि लोग मौजूद थे!












