नकली दवाई पकड़ने वाले औषधि निरीक्षक की दवा विक्रेताओं को गंभीर चेतावनी

जौनपुर,संकल्प सवेरा । औषधि निरीक्षक रजत पाण्डेय ने आयुक्त औषधि प्रशासन के आदेश के अनुक्रम मे
शासन द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में जनपद के औषधि निरीक्षक ने 14 जुलाई को *शिवांश सर्जिकल एंड मेडिकल एजेंसी, नईगंज* का औचक निरीक्षण करते हुए फर्म से 3 संदिग्घ औषधियों के नमूने संकलित कर कार्यभार ग्रहण के उपरांत अबतक 20 सैम्पल जांच विष्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा था, जिनसे *2 दवाइयो के सैंपल सरकारी विश्लेषक द्वारा नकली घोषित* कर दी गई है। ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया की विभाग नकली दवा बिजनेस करने वालो पर सख्त है। *आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन* द्वारा निर्देश दिए गए हैं की कठोर से कठोर कार्यवाही करें।
जल्दी ही विवेचना कर नियमानुसार न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा. औषधि निरीक्षक श्री पांडेय ने ज्वाइनिंग के दौरान वार्ता में बताया था कि मैं सरकार की नीति पर काम करूंगा सरकारी मंशा के अनुसार हम जनोपयोगी कार्य निरन्तर करते रहेंगे हमने यहां कार्यभार ग्रहण करते ही एक दिशानिर्देश सभी दवा विक्रेताओं को निर्गत किया था उसके परिपालन में जिन दवा विक्रेताओं ने अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया मेरे औचक निरीक्षण में पकड़े जाने पर उन्हें कठोर दण्डात्मक कार्यवाही के लिए तैयार होना होगा ।
आगे श्री पांडेय ने सभी दवा विक्रेताओं को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि किसी प्रकार का प्रशासनिक एवं राजनीतिक दबाव बनाने वाले विक्रेताओं को हम जनजीवन से खिलवाड़ नहीं करनें देंगे हमारा उद्देश्य जनजीवन को सुरक्षित रखना है और सरकारी मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्रवाई हमारी प्राथमिकता होगी












