नर्मदा कॉलेज में तुलसी जयंती पर संगोष्ठी आयोजित
संकल्प सवेरा। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में तुलसीदास जयंती के अवसर पर संगोष्ठी एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती एवं तुलसीदास जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । डॉ. के जी मिश्र द्वारा विषय प्रवर्तन के पश्चात प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे ने तुलसीदास जी के जीवन के रत्नावली प्रसंग के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन की दिशा तय करने का सूत्र सीखने की प्रेरणा दी । डॉ. अमिता जोशी ने अपने संवाद में राम राज्य को आधार बनाकर रामचरितमानस से सामाजिक मूल्यों को सीखने एवं उन्हें अपने जीवन में उतारने की सलाह दी । डॉ. एस सी हर्णे ने तुलसीदास जी को प्रेरणा पुरुष बताते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन चरित्र का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया । डॉ. राजीव शर्मा ने पाश्चात्य विद्वानों से तुलना करते हुए तुलसीदासजी की प्रासंगिकता एवम महत्व को रेखांकित किया । डॉ शोभा बिसेन ने तुलसी के काव्य को समाज की बहुमूल्य निधि बताया ।व्याख्यान के इस क्रम में डॉ. इरा वर्मा, डॉ. कल्पना विश्वास और डॉ. मनीष परिहार ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया । कार्यक्रम में डॉ. सविता गुप्ता, नित्या पटेरिया आदि प्राध्यापकों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे । आभार डॉ. रूपा भावसार ने एवम मंच संचालन शोधार्थी देवांश बैरागी ने किया ।