नौपेड़वां,संकल्प सवेरा , (जौनपुर) स्व. विभूति नारायण सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-4 अगरौरा का उद्घाटन बक्सा ब्लाक प्रमुख श्री मनोज यादव द्वारा किया गया उद्घाटन मैच हैदरपुर और मई के बीच खेला गया मई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवरों में 58 रन बनाए
जवाब में हैदरपुर की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया हैदरपुर की तरफ से सौरभ ने 45 रन बनाए सौरभ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मंगरेशर, मछलीशहर, जौनपुर,कोहड़ा सुल्तानपुर, टीमों ने भी अगले दौर में प्रवेश किया,इस अवसर पर वीरभानपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री अजय सिंह बेचू,राकेश सिंह,राकेश तिवारी सुधीर पाठक,
विमल ,विनोद,प्रेमचंद, वैभव, अतुल, इशू,रिशू, नन्दन, शिशिर, अंकित पाठक, प्रिंस सिंह विक्की सिंह आशीष सिंह अमित पाठक उपस्थित रहे आयोजक मंडल ने आगुन्तकों के प्रति आभार व्यक्त किया