स्व. अखिलानंद मिश्र अंडर 17 अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
जौनपुर, संकल्प सवेरा। जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित स्व. अखिलानंद मिश्र अंडर 17 अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच एंव पुरस्कार वितरण समारोह
इंदिरा गांधी स्टेडियम में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डा. रवि प्रकाश पांडेय एंव रजनीकांत मिश्र रहे। उन्होंने कहाकि खेल से तन-मन दोनों ही स्वस्थ्य रहता है।
जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। यथासं•ाव मै उनकी हर मदद करने को तैयार हूं। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया।
आगन्तुकजन के के प्रति आ•ाार ज्ञापन आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित मिश्र ने किया। उक्त अवसर पर विवेक यादव, अनंजय सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव, शिवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।












