धर्मापुर क्षेत्र के तीस परिषदीय विद्यालयों के शिक्षको का चयन शिक्षक संकुल जैसे विशेष सम्मान के लिए हुआ है। यह जानकरी खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर ने दी है।
बीईओ संजय यादव ने बताया कि धर्मापुर क्षेत्र के तीस ऐसे तेज तर्रार अध्यापक व अध्यापिकाओं का चयन ‘शिक्षक संकुल’ के लिए हुआ है जो एआरपी व सपोर्टिव सुपरविजन में सहयोग देंगे तथा विद्यालयो के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने हेतु कार्य करते हुए अपने विद्यालयो के साथ – साथ क्षेत्र के अन्य विद्यालयों को भी आदर्श बनाते हुए पठन पाठन की व्यवस्था को सुचारू बनाएंगे। यह शिक्षक धर्मापुर ब्लॉक को प्रथम चरण में ही प्रेरक ब्लॉक बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
इस सम्मान के लिए चुने जाने पर क्षेत्र के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं में हर्ष व्याप्त है।