सरायख्खाजा जौनपुर। जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर सरायख्खाजा थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव में वाहन दुर्घटना में एक साथ मारे गए सात लोगों के शव को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को दोपहर करीब पौने तीन बजे दो एम्बुलेंस सेवा से एक साथ गांव में पहुंचने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोगों ने दहाड़े मार मार कर रो रहे थे। पोस्टमार्टम करने के बाद सीओ सिटी रणविजय सिंह मय पुलिस पार्टी के साथ दोनो एम्बुलेंस से लेकर पहुंचे तों पूरा गांव रो पडा सभी ने संयोग की बात कहकर एक दूसरे को ढांढस बंधा रहे थे पूरा गांव गम में डूबा हुआ था। सात मृतकों में दो सगे भाई–अमर बहादुर यादव समर बहादुर यादव दो सगे भाई थे जब कि दल सिगार यादव व मुन्नीलाल यादव पट्टीदार रहे हैं तथा कमला यादव रामकुमार यादव गांव के थे और सातवें मृतक इन्द्रजीत यादव पड़ोसी गांव बरबसपुर के थे जो रिस्तेदार थे।
मृतक सभी गरीबी और मुफलीसी में–वाराणसी से शव जला घर वापस आते वाहन दुर्घटना में मारे गए सातो लोगों के परिवार गरीबी और मुफलीसी में जी रहे थे सब लोग छोटी मोटी खेती हर थे जिसमें मुन्नीलाल यादव मजदूरी कर परिवार चलाता था। मृतक मुन्नीलाल यादव के80वर्षीय पिता रामदुलार जो लाठी के भरोसे चलतें है वे चारपाई पर बैठे रोने लगे कि हमारे लाठी का सहारा भी ईश्वर ने छीन लिए। पांच पांच लाख राहत की घोषणा– सदर एसडीएम नीतीश कुमार ने दुर्घटना में मारें गये लोगों के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। एसडीएम ने सभी मृतक आश्रितों के परिवारों को पांच पांच लाख रुपए सहायता की घोषणा किया है । ग्रामीणों की बात मानते तो सात लोगों की जान बच जाती– गांव के स्व जोखन यादव की112 साल की बुजुर्ग महिला धनदेई देवी के दामाद मल्हनी निवासी को गांव के परिवार के लोगों ने वाराणसी न लेजाने से बहुत मना किया लेकिन धनदेई के दामाद लक्ष्मीशंकर यादव अपनी जिद पर अडे रहे और कहने लगे कि हमारे श्वसुर जोखन यादव वाराणसी के मटिर्टिकाघाट पर जलाये गये हैं
हम अपनी सास धनदेई को भी बनारस ही दाह संस्कार करेगे।होनी तो कुछ और ही था यदि लक्ष्मीशंकर यादव गांव वालों की मान गये होते तो सात लोगों की जान बच जाती सभी लोगों ने राय दिया कि जौनपुर के गोमती नदी पर बने राम घाटपर शव जलाने की राय देते रहे पर नही माने और वाराणसी से शव जला कर लौटते त्रिलोचन जलालपुर के पास पी कप की जोर दार टक्कर आमने-सामने हो जानें से सात लोगों की मौत हो गई। गरीब परिवार उजड गया । मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने शोक जताया
–राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने जलालपुर गांव के सात लोगों के दुर्घटना में मारे गए परिवारों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए सभी को शासन से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है उक्त बातें राज्यमंत्री के भाई करंजाकला ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ममन ने मृतक के गांव जाकर बताया। राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव लखनऊ में रहने के कारण नही पहुंच पाये घटना की जानकारी होने पर मल्हनी के समाजवादी पार्टी के विधायक लकी यादव भी पहुंच कर मृतक परिवार के प्रति गहरा दुखुव्यक्तत किया है