आज की मतगणना का बहिष्कार करेगा माध्यमिक शिक्षक संघ
प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक नेता रमेश सिंह ने सरकार के खिलाफ बजाया बिगुल
हजारों कर्मचारियों, शिक्षकों की मौत से आक्रोशित है प्रदेश संगठन
जौनपुर,. संकल्प सवेरा । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के महामंत्री डॉ सुनीत गिरि ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक शनिवार को जौनपुर स्थित कैम्प कार्यालय में हुई। जिसमे दो मई को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत मतगणना के बहिष्कार का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया की हजारों शिक्षकों, कर्मचारियों की मृत्यु अब तक हो चुकी है। यदि मतगणना हुई तो इससे शिक्षकों कर्मचारियों का संक्रमित होना निश्चित्त है । जिससे पुनः हजारों शिक्षक/कर्मचारियों की शहादत निश्चित्त है। इसलिये हमारा संगठन जान बूझकर शिक्षकों/कर्मचारियों को मौत के मुंह मे नही धकेलेगा।
महामंत्री डॉक्टर सुनीत गिरि ने कहा अपने शिक्षकों की रक्षा करना हमारे संगठन का दायित्व है। प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि सेवारत संगठन अपने सभी साथियों की सेवा के साथ जीवन सुरक्षा का भी ख्याल रखता है। इसलिए संघ हर परिस्थितियों में अपने सदस्यों के साथ है, और भविष्य में खड़ा रहेगा।
प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष की खुद की मतगणना की डयूटी है, वे खुद भी बहिष्कार करेंगे। इसलिए सभी साथी आस्वस्त रहे कि आपके प्रदेश अध्यक्ष साथ रहेंगे । ऐसी विषम परिस्थितियों में अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों का मतगणना के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में सूरज सिंह, सुरेश वर्मा, रखी रस्तोगी,राजेश सिंह,प्रदीप कुमार,सुनील कुमार सिंह सहित सैकड़ो साथीयो ने वर्चुअल बैठक में भाग लिया।