माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन समाप्त
संकल्प सवेरा, जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में आज तीन दिन से चल रहा धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया।मुख्यमंत्री तथा प्रमुख सचिव को संबोधित ज्ञापन को सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने लिया तथा धरनारत शिक्षकों को आश्वासन दिया कि जो मांगें उनके कार्यालय से संबंधित है उसे शीघ्र पूरा कर देंगे।शेष जो मांगपत्र है वो संबंधित को तत्काल भेज देंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर तीखी टिप्पणी की।उन्होंने कर्मचारियों से अपनी कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाते वाले सुधर जाएं वरना जिला प्रशासन से लेकर सीआईडी, ईडी सीबीआई जैसी एजेंसियां इस कार्यालय के दरवाजे पर होगी। प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता कर कहा कि सिटीजन चार्टर का पालन करते हुए प्रत्येक कार्य के लिए समय तय कर दें जिससे बाबू काम लंबित करके धन उगाही ना कर सकें। मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने 9 अगस्त को जेडी कार्यालय पर आयोजित धरने में शिक्षको से प्रतिभाग का आह्वान किया। धरने का संचालन दिनेश चक्रवर्ती ने किया।
इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह ,संगठनमंत्री जयप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय,जिला उपाध्यायक्ष रामप्रकाश सिंह,संतोष सिंह, संदीप सिंह रामप्रताप विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी विजय यादव ,अखिलेश सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर नीता सिंह,सुनील कुमार ,मदन वारसी,सुजीत चौरसिया,उपेंद्र,रमेश पटेल, सत्य प्रकाश प्रजापतिबिपिन वर्मा, इंद्रजीत सिंह,अरविंद वर्मा,सौरभ श्रीवास्तव, अशोक यादव,विवेक सिंह,बृजेंद्र,राहुल श्रीवास्तव,नवाजिश अली,रविंद्रनाथ सिंह,नवीन गुप्ता,
लालबहादुर यादव,देवेश श्रीवास्तव,विनोद यादव, रमन सिंह,अभिषेक सिंह, संतोष यादव,मदन ,वीरेंद्र भारती,कमल चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार, अरविंद सिंह,बसंत पालविजय सिंह,विनोद पटेल,उपेंद्र कुमार,राम कुमार,सभाजीत विश्वकर्मा, केशव प्रसाद,जितेंद्र यादव,बिपिन पटेल,अखिलेश चंद्र,संदीप प्रजापति ,राजमणि पटेल आदि शिक्षक मौजूद रहे।