सुजानगंज (जौनपुर)- उपजिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव ने सोमवार को शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीक्षक डॉ. आर. डी. यादव को निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले कोरोना मरीजों के प्रति सावधानी बरती जाए। मरीज के गाँव में बैरियर लगाकर सील किया जाय, बी. डी. ओ. नितिन कुमार को निर्देश दिया कि जितने भी कंटेनमेंट जोन है वहां छिड़काव कराए।

थानाध्यक्ष अजय सिंह को निर्देश दिया कि क्षेत्र में सोसल डिस्टेंसिग का पालन किया जाना चाहिए दुकानदार लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए लोगो को मास्क पहनने के लिए बराबर जागरूक किया जाए उप जिला अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में को बीड 19 पंजिका का अवलोकन भी किया और साफ-सफाई के निर्देश दिए












