प्राथमिक विद्यालय को जोड़ने वाली चकमार्ग अवरूद्ध
महराजगंज(जौनपुर) प्राथमिक विद्यालय बरहुपुर को जोड़ने वाली चकमार्ग अवरुद्ध होने के विवाद में नाली पर चकमार्ग बनाने पर सुजीत पाण्डेय पुत्र स्व०लालता प्रसाद के असहमति पर रोक दिया गया था।ज्ञात हो कि ग्राम प्रधान हरि प्रसाद पाण्डेय के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बरहुपुर को जोड़ने वाली चकमार्ग लेखपाल के पैमाइश के बाद मिट्टी डलवाना शुरू हो गया था।जिसको बनवाने में सुजीत पाण्डेय ने अपने खेत के पानी निकासी में नाली पर चकमार्ग बनवाने पर आपत्ति जताई।तहसील में दरख्वास्त देने के बाद एसडीएम अंजनी कर मौके पर पहुँच कर मुआयना करने पहुँचे।जहाँ चकमार्ग में पुलिया व इसके पहले विद्यालय से ही लगी दूसरी चकमार्ग जो पंचायत भवन से होकर पिच रोड में लगी हुई है, शर्त पर उपजिलाधिकारी अञ्जनी कुमार ने आदेशित किया।इस मौके पर ग्रामीण जन मौजूद रहे।