मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार
![]()
संकल्प सवेरा जौनपुर में दुर्गोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मूर्तियों का निर्माण अंतिम चरण में है तो पंडालों का निर्माण भी शुरू हो चुका। मूर्तियों का रूप व आकार तैयार हो गया है। मूर्तिकार सपन के अनुसार अब मूर्तियों में रंग भरा जा रहा है।

शहर के मुख्य दुर्गोत्सव स्थलों.पर दुर्गा पूजा समितियों ने पंडालों का निर्माण शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं ने मूर्तियों का आर्डर दे दिया है। हालांकि मूर्तियों का आर्डर देते समय किफायती दाम में मूर्तियों की मांग ज्यादा रही चूंकि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा मिट्टी पुआल रस्सी श्रृंगार के सामान बांस व मजदूरी में काफी वृद्धि हुई है।












