झुलसे लाइनमैन की उपचार के दौरान छठे दिन मौत
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा
संकल्प सवेरा,गभिरन ( जौनपुर) 12 नवंबर खुटहन थाना क्षेत्र के त्रिकौलिया गाँव में छह दिन पूर्व खंभे पर चढ़कर तार जोड़ते समय आपूर्ति चालू कर दिये जाने से घायल एक प्राइवेट लाइन ने शुक्रवार को आजमगढ़ जिले के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही स्वजनो में कुहराम मच गया। पूरे गाँव में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उधर शाम को शव घर आते ही मौके पर पहुँची पुलिस उसे कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
पिलकिछा गाँव के नकबी पुरवा निवासी 29 वर्षीय कमलेश बिंद पुत्र गोरेलाल लगभग आठ वर्षो से संविदा पर प्राइवेट लाइनमैन का काम करता था। बीते 6 नवंबर को वह शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था। तभी आपूर्ति चालू कर दी गई। वह झुलसकर नीचे जमीन पर आ गिरा। उसके गले और कंधे की हड्डी भी टूट गयी थी।
उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ हालत में सुधार न होने पर आजमगढ़ के एक निजी चिकित्सालय ले गये। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो
गई। शुक्रवार को शव घर पहुंचते ही स्वजनो में कुहराम मच गया माता चिंता देवी, पिता सहित अन्य स्वजनो के करुण क्रंदन से पूरा माहौल मातमी हो गया।












