मछलीशहर नगर के जी डीं बी आर एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत की चेयरमैन शबीना बानो रही। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने बड़े ही रोचक और शानदार विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किए और मॉडल के तरीके और उन से होने वाले लाभ तथा भविष्य में होने वाले उपयोग को अच्छे तरीके से बताया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा9 के बच्चों द्वारा बनाया गया चंद्रयान-2 और मंगलयान आकर्षण का केंद्र रहा तथा कक्षा 8 के हर्ष यादव द्वारा बनाया गया स्मोक टावर भी चर्चा में रहा। बच्चों द्वारा पर्यावरण को बचाने , सोलर कैप,साईकल आटा चक्की सिस्टम, विंड एनर्जी, क्लीन सिटी के माध्यम से पर्यावरण को स्वच्छ रखने का तरीका विकसित करना आदि विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किया गया।इसमे विद्यालय के समस्त स्टॉफ़ और सहयोगी गण का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विवेक पांडेय असिस्टेंट प्रोफेसर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी पर्यावरण विभाग तथा शैलपति यादव खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर तथा दीपक कुमार चौबे सी डीं पी ओ ने प्रदर्शनी में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्द्धन किया। विद्यालय के प्रबंधक विमल कुमार मौर्य ,प्रधानाचार्य कमल कुमार मौर्य वअध्यापक आन्नद , चंद्रमा ,वैशाली ,सचिन ,अभिषेक ,अनुज ,विजय ,राकेश ,लालती,अजीत इत्यादि मौजूद रहे।