पलटी स्कूल मैजिक, बच्चों सहित अध्यापिका सुरक्षित
जौनपुर,सन्कल्प सवेरा – टीडीएमसी तिलक धारी मेमोरियल स्कूल राजेपुर की मैजिक मुफ्तीगंज से स्कूल जा रही थी जो जनपद के सरैया मोड़ के निकट पलट गई जिसमें लगभग 10 बच्चों सहित एक महिला अध्यापिका सवार थी, मुफ्तीगंज से लौट रही स्कूल मैजिक एक बाइक सवार को बचाने के कारण अनियत्रित होकर पलटी जिसमें स्कूली बच्चों सहित एक अध्यापिका को हल्की फुल्की चोटें आयी जिन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरसंड पर प्राथमिक उपचार कर भेजा गया घर, स्कूल मैजिक सवार सभी सकुशल हैं।













