विद्यालय व्यवसाय नहीं शिक्षा और सेवा का साधन है – फादर पी विक्टर
संकल्प सवेरा। सेंटजॉन्स स्कूल प्रबंधन ने इस साल भी नहीं बढ़ाई फीस
करोना काल से लेकर अब तक सेंटजॉन्स स्कूल ने फीस नहीं बढ़ाई।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा कि विद्यालय व्यवसाय के लिए नहीं शिक्षा एवं सेवा के लिए होते हैं।डॉयोसिस ऑफ वाराणसी द्वारा संचालित विद्यालय अपने इस उद्देश्य में निरंतर कार्य कर रहे हैं
इसलिए सरकार द्वारा शुल्क वृद्धि के आदेश के बाद भी विद्यालय प्रबंधन ने फीस में बढ़ोतरी नहीं की।करोना महामारी से बहुत से अभिभावकों का व्यवसाय एवं नौकरी प्रभावित हुई है ऐसी स्थिति में विद्यालय प्रबंधन ने इस वर्ष भी फीस बढ़ाना उचित न समझा। विद्यार्थियों के लिए फीस में बढ़ोतरी नहीं हुई फिर भी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन भत्ते में नियमित बढ़ोतरी की गई है।












