स्कूल चलो अभियान अभिभावकों की भी सहभागिता आवश्यक
मडियाहूँ,संकल्प सवेरा जौनपुर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देशानुसार कम् पोजिट विद्यालय निगोह विकास खण्ड बरसठी में जनप्रतिनिधि डॉक्टर अजय सिंह चेयरमैन भूमि विकास बैंक व विधानसभा प्रभारी भाजपा के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मड़ियाहूँ अर्चना ओझा विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी बरसठी सर्वेश मोहन ,खंड शिक्षा अधिकारी बरसठी सुरेंद्र सिंह पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई जिसमें ग्राम प्रधान निगोह राजकुमार गुप्ता एसएमसी अध्यक्ष कामिनी सिंह ,
माता समूह के सदस्य एसएमसी सदस्य ,30अभिभावक ब्लॉक के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव संतोष सिंह महामंत्री सुभाष चंद्र बिंद राम सिंह संजय यादव डॉ अमरेंद्र सिंह व कम्पोजिट विद्यालय निगोह के प्रधानाध्यापक शिव प्रकाश सिंह व अध्यापक विनोद श्रीवास्तव आशीष कुमार सिंह आशीष कुमार शुक्ला संदीप सरोज नीलम मौर्य देवी आदि ने प्रतिभाग किया। रैली के पश्चात मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी अतिथियों व बच्चों को दिखाया गया।उसके बाद एक गोष्ठी आयोजित की गई
जिसकी शुरूआत नन्हे लाल यादव द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ हुई। गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और यह बताया कि स्कूल चलो अभियान का विशेष उद्देश्य है जिसमें अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी सहभागिता आवश्यक है । इस कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी मड़ियाहूँ ने स्कूल चलो अभियान पर विस्तार से चर्चा की और कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बहुत अच्छे सुझाव दिए
जिसका सभी अध्यापकों ने स्वागत किया और आश्वस्त किया कि आप के बताए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी बरसठी जौनपुर ने अपनी तरफ से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अजय विश्वकर्मा ने किया












