जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी में प्रधानमंत्री आवास योजना में की गई हेराफेरी का मामला सामने आया है।पीए आवास दिया गया पात्र को और भुगतान किसी और के खाते मे किया गया। जिसकी जांच में खुलासा हो गया।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लपरी गांव की निवासी मुनायक के पुत्र लल्लू प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे में पात्र पाए गए थे। जिसकी सूची पर उन्हें प्राथमिकता पर आवास निर्गत किया। बजट सूची के आधार पर निर्गत किया गया। लेकिन बजट पात्र के खाते मे पहुंचा नही। आरोप है कि उनके स्थान पर प्रधान व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के मिलीभगत से हेराफेरी कर एक दूसरे व्यक्ति के नाम के खाते में बजट स्थानांतरित कर अपात्र को आवास का लाभ दिया गया ।
जब पात्र लल्लू ने इसकी छानबीन की, उन्हें पता चला तो आपको आवास निर्गत किया जा चुका है। लेकिन आवास का लाभ उन्हें नहीं मिला और ना ही लल्लू के खाते में पैसा आया। जबकि सूची में आवास बनना दिखाया जा रहा है। जिस पर लल्लू ने जिलाधिकारी को इस बारे में लिखित शिकायत की ,और उच्च अधिकारियों तक मेल भी किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सोधी को मामले की जांच के लिए नियुक्त किया। जांच में वीडियो को मामला सही पाया गया।
आवास लल्लू को निर्गत किया गया जबकि लल्लू के खाते में पैसा नहीं गया और इसमें प्रधान की मिलीभगत से आवास में हेराफेरी कर इसका लाभ किसी के और दिया गया ।इस मामले पर पीडित को जिलाधिकारी ने आवास दिलाने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।












