बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, एकांकी से बच्चो ने बांधा समा
*कंपोजिट विद्यालय जमालपुर प्रांगण में हुई बाल खेलकूद प्रतियोगिता
संकल्प सवेरा मछलीशहर,जौनपुर खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चो में शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इससे बच्चो में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है जो उनके कौशल को निखारती है। उक्त बाते खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल जमालपुर कंपोजिट विद्यालय पर न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद शनिवार को कहा। इस दौरान विविध खेल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति बच्चो के द्वारा किया गया।

जहा खेलो में बच्चो ने प्रतिभा दिखाया वही कंपोजिट विद्यालय मुज़ार,कंपोजिट छाछों और जमालपुर के बच्चो ने दहेज प्रथा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,राष्ट्रभक्ति पर एकांकी नाटक प्रस्तुत करके समा बांध दिया। बच्चो द्वारा रंगोली आकर्षक रंगोली में कंपोजिट मुजार के बच्चे प्रथम तो प्रावि कोठारी द्वितीय एवम जमालपुर के बच्चे तृतीय स्थान प्राप्त किए। प्रतियोगिता के आयोजक नोडल शिक्षक संकुल लक्ष्मीशंकर गुप्ता ने सभी अभ्यागतो का स्वागत किया। संचालन विनय पांडेय ने किया अन्त में आभार कृष्णराज यादव ने ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में एआरपी शिवाकांत तिवारी,डॉक्टर संतोष तिवारी, डॉक्टर राजेश यादव,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रोहित यादव,शिवप्रकाश ललित,मद्रिका मौर्य, सपना,नीलम शुक्ला,पूनम तिवारी, किरन विश्वकर्मा,नेहा यादव, पूजा सहित खेल शिक्षक मनीष सिंह,रामानद,राकेश यादव,रामराज, सुरेश यादव सक्रिय सहभाग किए।