12 अक्टूबर 2019 की शाम बेहद ही दर्दनाक अनहोनी के शिकार दो युवा भाई स्व0अभय सिंह सिप्पू व स्व0 अवनीश सिंह के स्मरण में आज देर शाम नाव घाट तिराहा से जफराबाद बाजार तक कैंडल मार्च व शोक श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया सैकङो के संख्या में भीगी पलको व द्रवित हृदय के साथ कैंडल लिए युवा साथी अपने बीच से खो जाने वाले दो युवा भाइयो के स्मरण को लिए दबे थमे कदमो से एकत्रित संगठित हो कर अपने हृदय के अपार पीड़ा के प्रज्वलित दीप को ले कर बढ़ रहे थे पूरा बाजार मानिए शोकाकुल स्तम्भ शून्य के भाति मुखदर्शी था अपने साथियों के तस्वीर के सामने मोमबत्ती का श्रद्धासुमन अर्पित करते हुवे श्रधांजलि सभा का आयोजन किया इस शोक सभा का संचालन सौरभ सिंह विक्की ने किया व इस मार्च सभा के आयोजन में सम्लित सभी युवा भाइयो को इस बात की सपथ दिलाई गई कि सुरक्षित यातायात नियमो व अपनी सुरक्षा खुद करे ताकि इस प्रकार की अनहोनी न हो कोई परिवार अपना सदस्य व मित्र अपना साथी न खोये स्व0 अभय सिंह व स्व0 अवनीश सिंह जैसे हृदय प्रिय स्नेही साथी को खोने पर सभी साथी हृदय से भारी पीड़ा व शुन्यचित निशब्द दिखे।
इस सभा व मार्च का आयोजन कर्ता-रिशु सिंह निशु सिंह अर्जित सिंह शिवम सिंह सोलंकी अंकित सिंह निक्कू सिंह रहे।
श्रधांजलि सभा मे सम्लित विशाल समूह में मुख्य रूप से सम्लित गण में- राजदिप सिंह अभिषेक सिंह विकास यादव अवकाश सिंह सिद्धार्थ सिंह टोनी शास्वत सिंह ऋषभ सिंह किशनसिंह हिमांशु सिंह गोलू सिंह रामु सिंह और भारी संख्या में युवा भाई रहे।












