इकलौते पुत्र की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे सत्येंद्र सिंह फंटू
संकल्प सवेरा मुंगराबादशाहपुर।लतहरिया गंव मे शनिवार की शाम को दो पक्षों मे जमीनी विवाद के बाद एक पक्ष के कमाऊ सदस्य राम आसरे पटेल की मौत हो गई थी जिस पर जमकर बवाल भी मचा था।आज मृतक के घर अपने समर्थकों के साथ भाजपा नेता व पूर्व विधायक पुत्र सत्येंद्र सिंह (फंटू) लतहरिया गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बधाते हुए आर्थिक सहायता दी।
मौके पर मौजूद लोगो के समक्ष भाजपा नेता फंटू सिंह परिवार को प्रधानमंत्री आवास सहित तमाम सुविधा दिलवाने का आश्वासन दिया।मृतक रामआसरे एकलौते पुत्र आयुष पटेल की शिक्षा व दीक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी अपने कंधो पर लिया उन्होंने कहा कि बच्चे की शिक्षा अपने कॉलेज मे एक से लेकर एम० ए० तक देने के लिए कटिबद्ध रहूंगा।उन्होने कहा कि इस परिवार को कोई भी आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए मेरे घर के दरवाजे सदैव खुले रहेंगे।
इस अवसर पर विमल सिंह,रिंटी सिंह विशंभर दुबे,सीताराम पटेल, नवल सिंह, सुनील सिंह ,दीपू सिंह ,राहुल सिंह व धरम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।मौके पर बड़ी तादाद मे गांव के लोग मौजूद रहे।