अधिकारियों की जमकर ली क्लास
मछलीशहर। स्थानीय नगरवासियो की समस्याओं के निराकरण के लिये क्षेत्रीय साॅसद भोलानाथ सरोज सोमवार को जनता से सीधे रूबरू हुए। शिकायतो को सुनकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल तलब कर निराकरण के निर्देश दिये। तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी की जमकर क्लास ली।
स्थानीय कस्बे मे अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा के आवास पर नगर वासियो ने बारिश के कारण नगर मे होने वाले भारी जलभराव का मामला उठाया।तथा तालाबो पर अतिक्रमण और पूर्व पारित प्रस्ताव के तहत तालाबों के सौंदर्यीकरण पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया। नगर वासियो ने वाल्वो बस के ठहराव की माॅग की जिसपर साॅसद ने परिवहन मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओ दारा तहसीलदार अमित त्रिपाठी के कार्यशैली की शिकायत पर उन्हें तलब करके जमकर फटकार लगायी। कोतवाल दिनेश प्रकाश पाण्डेय को दलालों को बिल्कुल प्रश्रय नही देने को कहा।
इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल ” सोनू” , जिला मीडिया प्रभारी अनुराग सिन्हा , राकेश जायसवाल सभासद आशा मौर्या , कृपाशंकर श्रीवास्तव , हरिओम गुप्ता , पवन गुप्ता , फहमी रिजवी , अंकुर श्रीवास्तव ,गिरीश शुक्ला, गगन चौबे ,विभव सिन्हा आदि मौजूद रहे।
व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन
मछलीशहर। नगर उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारीओ ने अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा के आवास पर साॅसद भोलानाथ सरोज को बिजली की समस्या से संबंधित पत्रक देकर नगर के पुराने और जर्जर विघुत तारों को अविलंब बदलवाने की माॅग की। अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि ने बताया कि शासन स्तर से भरपूर आपूर्ति मिलने के बावजूद कस्बावासीयो को बहुत कम आपूर्ति मिलती है क्योंकि प्रतिदिन किसी ना किसी मोहल्ले मे तार टूटकर गिरते रहते है। जिसके कारण घंटों आपूर्ति बाधित हो जाती है। कहा कि रात 10 बजे के बाद लोकल फाल्ट ठीक करने के लिये कोई मौजूद नही रहता है। अवर अभियंता और एसडीओ के सीयूजी मोबाइल स्विच ऑफ हो जाते है। पावरहाऊस फोन करने पर लाइनमैन की अनुपलब्धता बतायी जाती है। बताया कि कस्बा सहित दो अन्य फीडरो पर सिर्फ एक लाइनमैन नियुक्त है। प्राइवेट लाइनमैन भी रात मे सुविधाशुल्क नही मिलने के कारण मामूली फाल्ट भी ठीक नहीं करते है।
 
	    	 
                                












