“आधी रोटी खाएंगे, स्कूल हम जायेगे”।
सर्वशिक्षा अभियान की प्राथमिक विद्यालय सतहरिया में निकली रैली
मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा जौनपुर। स्थानीय प्राथमिक विद्यालय सतहरिया में सर्वशिक्षा अभियान के तहत एक रैली निकालकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया । रैली को प्रधानाध्यापक प्रमोद दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान रैली क्षेत्र के अनेक गांवों में जाकर बच्चो को स्कूल आने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान बच्चो के हाथों में स्लोगन की अनेक तख्तियां भी थी।जिनपर “आधी रोटी खाएंगे स्कूल हम जायेगे” आदि स्लोगन लिखे थे। स्कूल के बच्चों के साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार दूबे, सहायक अध्यापक नीतू तिवारी, रेखा पटेल, सुखदेव, धर्मराज यादव, रीता यादव ,बबिता यादव व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्य गण उपस्थित रहे।
इन सभी ने गांवों में रैली के साथ पहुंचकर क्षेत्रीय अभिभावकों से बच्चो के दाखिले के लिए अपील करते हुए कहाकि सरकार द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, किताब, भोजन, ड्रेस, जूता, बैग आदि उपलब्ध करा रही हैं।अभिभावकों ने आज कक्षा 1 में अंकिता, रूपेश, सूरज, दिव्यांश, मंगेश प्रजापति, अनिकेत, सिद्धार्थ, शनि ,अंशिका, पंकज आदि का नामांकन भी कराया। बच्चो के दाखिले से अध्यापकों के रैली निकालने की सार्थकता का प्रतिफल मिलने से सभी खुश नजर आए।












