सराफा एसोसिएशन ने किया मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका का स्वागत
संकल्प सवेरा जौनपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा आम सभा एवं स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन विवाह मैरिज हाल ख्वाजा दोस्त में किया गया जिसमें माननीय श्रीमती मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर का सम्मान सर्वप्रथम भाजपा नेता व गहना कोठी के संचालक विवेक सेठ मोनू ने किया
और सदस्य जिला योजना समिति माननीय श्री विष्णु सेठ सभासद का सम्मान किया गया