एक तरफ जहां बीजेपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर मनोहर सरकार की फिर से सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ पार्टी की प्राथमिक सदस्य सपना चौधरी के इस कदम से पार्टी को नुकसान पहुंच सकता है.
हरियाणा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुईं गायिका और डांसर सपना चौधरी को लेकर बड़ी खबर आई है. सपना चौधरी ने सिरसा में बीजेपी के विरोधी उम्मीदवार और हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा के लिए चुनाव प्रचार करने का एलान किया है. सपना चौधरी का वीडियो मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि वो गोपाल कांडा और उनके भाई के लिए प्रचार करने सिरसा आ रही हैं. सपना के इस फैसले से बीजेपी में हड़कंप मच गया है.
कार्यक्रम के एड की तस्वीरें भी वायरल
सपना चौधरी के सिरसा कार्यक्रम के एड की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. एक तरफ जहां बीजेपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर मनोहर सरकार की फिर से सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ पार्टी की प्राथमिक सदस्य सपना चौधरी के इस कदम से पार्टी को नुकसान पहुंच सकता है. वह हरियाणा में काफी लोकप्रिय हैं. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मिक्का सिंह भी आएंगे.हरियाणा लोकहित पार्टी ने जो पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है, उसपर लिखा है, ”सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रत्याशी गोपाल कांडा जी के समर्थन और प्रचार के लिए हमेशा से उनके दोस्त और साथी रहे पंजाबी गायक मिक्का सिंह और सपना चौधरी दिनांक 19 अक्टूबर को आ रहे हैं.”