जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ग्रामीण के अध्यक्ष पवन अग्रहरि की अध्यक्षता एवं चुनाव अधिकारी चार्टर प्रेसिडेंट राधेश्याम जायसवाल की देख-रेख में संस्था के पदाधिकारियों का चुनाव एसएन कालेज आफ फार्मेसी लखौवां के सभागार में संपन्न हुआ। इस मौके पर चुनाव अधिकारी श्री जायसवाल ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नॉमिनेशन कमेटी के समक्ष लिया गया।
अध्यक्ष पद के लिए जेसी संतोष कुमार अग्रहरि, सचिव पद के लिए जेसी दीपक अग्रहरि रिंकू तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार मौर्य मुन्ना ने नामांकन किया जहां सर्वसम्मति से हर्ष ध्वनि के साथ चुनाव अधिकारी राधेश्याम जायसवाल ने अध्यक्ष पद के लिए संतोष अग्रहरि, सचिव दीपक अग्रहरि रिंकू एवं कोषाध्यक्ष अरुण कुमार मौर्या मुन्ना को घोषित किया। तत्पश्चात् नवचयनित अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रहरि ने कहा कि संस्था में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का कार्य करूंगा तथा संस्था की अपेक्षाओं पर पूर्णतः खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के संस्थापक जोन को-आर्डिनेटर एवं जोन ट्रेनर सदस्य जिला पंचायत संतोष अग्रहरि ने कहा कि संस्था की मूल भावना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जेसी मिशन की अलख जगाने का जो कार्य यह संस्था कर रही है। निश्चित रूप से जेसीआई जौनपुर ग्रामीण जनपद एवं मंडल में ही नहीं, वरन राष्ट्रीय स्तर पर नया मुकाम स्थापित करेगी।
संस्थापक सचिव कृष्ण कुमार अग्रहरि उर्फ चंदन ने आस्था पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके बाद अरविंद गुप्ता, संतोष साहू, राजकुमार अग्रहरि, रामलाल यादव एवं गौरव मौर्य ने अपने विचार रखे। सभी ने गोरखपुर में आयोजित मंडल अधिवेशन में संस्था द्वारा प्राप्त सम्मान के लिए खुशी व बधाई व्यक्त किया। इस अवसर पर बृजेश अग्रहरि, प्रमोद कुमार माली, संतोष अग्रहरि, विजेंद्र प्रताप लोहा, अनिल अग्रहरि, मनीष अग्रहरि, सौरभ गुप्ता, धीरज अग्रहरि, रवि अग्रहरि, मगन अग्रहरि, अरुण गुप्ता, कपूर चंद्र जायसवाल, रोहित, राहुल, राकेश, विनय, डी.के., चंदन, विनोद, गोरे लाल, विवेक, मनोज, शिवकुमार, रतन, सौरभ आदि लोग उपस्थित रहे












