सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 एल वन कोविड बेड हॉस्पिटल की तैयारी शुरू
ऑक्सीजन प्लांट का भी साँसद ने विधिपूर्वक किया भूमि पूजन
42 लाख की लागत से हो निर्माण
मछलीशहर,संकल्प सवेरा :साँसद बीपी सरोज ने बुधवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर निर्माण होने वाले आक्सीजन प्लांट का विधिवत भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार मौजूद रहे। भूमि पूजन के दौरान शारिरिक दूरी का बराबर ध्यान रखा गया।
सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाने के बाद 17 जम्बो आक्सीजन सिलिंडर प्रतिदिन भरे जा सकेंगे। जिससे लोगों को जिला अस्पताल का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। साँसद ने बताया आक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए 42 लाख रुपये स्वास्थ्य विभाग को प्रदान कर दिया गया है। भूमि पूजन में मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सीएचसी के अधीक्षक को एमरजेंसी मरीजों के लिए दो मिनी ऑक्सीजन मशीन भी दी गई है।
जिन्हें साँस में दिक्कत होने वाले मरीजों का ईलाज हो सकेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 25 बेड का कोविड एल वन हॉस्पिटल भी तैयार किया जा रहा है। 25 बेड में 15 पुरुषों के लिए और 10 महिला वार्ड के लिए होगा। भूमि पूजन के बाद साँसद व मुख्य चिकित्साधिकारी ने दो मिनी ऑक्सीजन मशीन अधीक्षक आर पी विश्वकर्मा को सौंप दी।
भूमि पूजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। भूमि कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, राकेश जायसवाल, शिशिर गुप्ता, संतोष जायसवाल, कृपा शंकर श्रीवास्तव, फहीमी रिजवी, विनोद सरोज, गिरिजा सरोज सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।












