मड़ियाहूं,संकल्प सवेरा। विकासखंड से प्रमुख पद की दावेदार संजू पटेल ने आज क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 88 ग्राम सभा मेजा से अपना नामांकन किया।
वे बेचन राम बनमाली लाल चैरिटेबल ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष,भारत विकास परिषद् की सदस्य के साथ-साथ कर्मचारी नेता एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा जौनपुर के जिला महामंत्री श्री शरद पटेल की धर्मपत्नी भी है।
उनके ट्रस्ट के द्वारा करोना काल में सेवा कार्य , दिव्यांग अन्य जरूरतमंद लोगों तथा गांव, क्षेत्रवासियों को समय समय पर सहयोग देने का कार्य किया है । एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि यदि ग्राम सभा से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई तो मेरा दावा इस बार विकासखंड मड़ियाहूं के प्रमुख पद पर होगा ।
क्योंकि विकासखंड मड़ियाहूं का प्रमुख पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है श्रीमती पटेल की सास गांव की निवर्तमान प्रधान भी है।नामांकन में आए लोगो का उन्होंने आभार जताया ।












