जौनपुर,संकल्प सवेरा । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नगरपालिका /नगर पंचायत चुनाव को संबंध में जिला संन्चालन समिति की विशेष बैठक हुई जिसमें जिला अध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई है जिससे नगर पालिका/नगर पंचायत और वार्ड के सभासद के प्रत्याशी के चयन आरक्षण आने के बाद किया जाना है जिसमें जिले के विधायक समेत सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों को चुनाव संचालन समिति मे रखा गया है
और उनके सुझाव तथा अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नगरपंचायत व नगरपालिका के आवेदकों मे सामजस्य बना कर एक आवेदक को प्रत्याशी घोषित किया जाना है नगरपालिका अध्यक्ष मे भी यही लागू करने का प्रयास किया जायेगा अगर सहमति नहीं हो पाने पर तीन नामों को राष्ट्रीय नेतृत्व में भेजा जायेगा समाजवादी पार्टी एकजुटता के साथ मजबूती से
यह चुनाव लड़ने का काम करेंगा वहीं उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वोट बढाने के लिए दिऐ गये तिथि पर बूथ स्तर तक लग कर वोट बढाने का कार्य करें वहीं बैठक के बाद कार्यालय पर मंल्हनी विधायक लकी यादव के जन्मदिन के अवसर पर सभी नेताओं ने केक कटवाकर बधाई शुभकामनाएं दिया बैठक में मुख्य रूप से विधायक तूफानी सरोज,
लकी यादव ,पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव, शैलेंद्र यादव ललई,श्रीराम यादव, राजनरायन बिन्द,दीपचन्द सोनकर, सुषमा पटेल,कैलाश सोनकर, राजबहादुर यादव,राकेश मौर्या, श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, राजेश यादव, कलीम अहमद, कमालुद्दीन अंसारी संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया