लखनऊ.संकल्प सवेरा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है. इसके बाद वह होम आइसोलेशन में हैं और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है. अखिलेश यादव ने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है. गौरतलब है कि मंगलवार को ही अखिलेश यादव ने कोरोना टेस्ट करवाया था. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस भी की थी.
अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें. उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है.’
अखिलेश यादव को कोई लक्षण नहीं
बता दें कि अखिलेश यादव को कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रेसक्राइब्ड दवाएं और आयुर्वेदिक उपचार ले रहे हैं. कोरोना संक्रमण के लक्षण न होने के बाद भी उन्हें 14 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा करना होगा.
कोरोना संक्रमित महंत नरेंद्र गिरी से की थी मुलाकात












