सखी वेलफेयर ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जन्मी बालिकाओं का किया सम्मान
जौनपुर,संकल्प सवेरा। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में पैदा हुई सभी बच्चियों को ऊनी बेबी किट भेंट किया तथा उनकी माताओं को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य समाज में बालिकाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनके साथ होने वाले भेदभाव के प्रति भी लोगों को जागरूक करना है।
यह तभी संभव है जब महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी इस अभियान में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे।
24 जनवरी को यूपी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर लोकतंत्र के यूपी में चुनावी महापर्व 2022 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर मतदान करने के लिए जिला अस्पताल में उपस्थित लोगों को सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 7 मार्च को अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सखी अर्चना सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की तकदीर आप सभी मतदाताओं के हाथ में है, अतः अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर एक सशक्त यूपी के निर्माण में सहायक बने।
कार्यक्रम का संचालन सखी स्वर्णिमा जायसवाल तथा सभी के प्रति आभार सखी सुजाता ने व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सखी वेलफेयर फाउंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा की।