जौनपुर,संकल्प सवेरा । सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आर्थिक रुप से कमजोर युवतियों एवं महिलाओं के लिए विगत 15 दिन से संचालित “ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यशाला” का समापन समारोह नगर के रूहट्टा स्थित सिंह बैंक्विट हॉल में आयोजित किया, जिसमें 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री हिमिका बोस रहीं, जिन्होंने पैड मैन सहित विभिन्न भाषाओं की फिल्म में काम किया है।
इस अवसर पर उन्होंने सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नारी स्वावलंबन तथा सेनेटरी पैड जागरूकता के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती रजनी सिंह ने कहा कि आर्थिक स्वावलंबन से ही आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यशाला की प्रशिक्षिका श्रीमती रेखा जायसवाल के साथ-साथ सखी वेलफेयर फाउंडेशन टीम की सभी सखियों को सम्मानित किया, जिन्होंने वर्ष पर्यंत नारी सशक्तिकरण के लिए अपना अथक प्रयास से सामाजिक योगदान दिया।
समारोह का संचालन सखी अर्चना सिंह तथा उपस्थित लोगों का आभार महासचिव तूलिका श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर स्वर्णिमा जायसवाल,तसनीम जैदी, दीपशिखा चौरसिया, सुजाता जायसवाल, अंजू पाठक, उर्वशी सिंह, विजयलक्ष्मी यादव, पिंकी जायसवाल, तबीस फात्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।