दिसम्बर के प्रत्येक रविवार को आयोजित होगी परीक्षा।
*प्रथम चरण के विजेताओं का होगा लाइव क्विज कम्पटीशन।
जौनपुर। नगर मियांपुर स्थित साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के द्वारा जौनपुर अचीवर 2019 की प्रथम चरण के फेज वन की परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया।कक्षा 9 से परास्नातक के विद्यार्थियों के बीच दो वर्गों में आयोजित होने वाली
परीक्षा में 134 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस विषय मे प्रतियोगिता के संयोजक राजीव पाठक ने बताया कि विनोद गुप्ता अचीवमेंट अवार्ड के लिये आयोजित होने वाली उक्त परीक्षा जौनपुर की पहली लाइव क्विज कम्पटीशन प्रतियोगिता है।उन्होंने बताया उक्त परीक्षा दिसंबर माह के प्रत्येक रविवार को अलग अलग फेज में आयोजित की जाएगी,जिसमे विद्यालय के अनुसार छात्र छात्रायें प्रतिभाग करेंगे तथा प्रथम चरण की परीक्षा में अपने विद्यालय में प्रथम आने वाले छात्रों के बीच मे द्वितीय चरण की लाइव क्विज प्रतियोगिता कराई जाएगी,जिसमे प्रथम आने वाले प्रतियोगी को जौनपुर एचीवर का पुरस्कार दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभगियों को पुरस्कार, छात्रवृत्ति के अतिरिक्त 5 दिन की मुफ्त कंप्यूटर ट्रेनिंग भी दी जायेगी।रविवार को आयोजित परीक्षा को सम्पन्न कराने में मंगल,अनुज,भीमसेन,करिश्मा के विशेष योगदान रहा।