जौनपुर।
जिलाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत करंजाकला ब्लॉक के सैदपुर गडर गांव स्थित जयकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को शिक्षकों एवं छात्रों ने पौधरोपण किया। कालेज में अलग-अलग प्रजाति के करीब 125 पौधे रोपे गए।
सैदपुर गड़उर के जयकरण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधान साहबलाल यादव, प्रधानाध्यापक एआर पाल, शिक्षक सुनीता सिंह, विरेंद्र यादव, मधु कुमारी, हरेंद्र चौहान, नायबलाल ,विजय कुमार के नेतृत्व में कालेज परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने अभियान के तहत स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे नीम, आम, जामुन, शीशम, यूकेलिप्टस, सागौन, बरगद, पीपल, पाकड़ आदि पौधे रोपे गए। शिक्षकों ने कुछ उच्च कक्षा के छात्र- छात्राओं को पौधों की रखवाली का संकल्प दिलाते हुए कहा कि छात्र पौधों को मित्र बनाएं। यह मित्र उन्हें कभी धोखा नहीं देंगे, बल्कि जिंदगी देंगे।पेड़ों की खासियत यह है कि इसका कोई भी हिस्सा अनुपयोगी नहीं होता।चाहे पत्तियां हों, तने, बीज, फल, फूल, सबकुछ इंसानों और प्रकृति के लिए बहुत से फायदों से भरा होता है।अधिकतर पेड़ों की पत्तियां हरे रंग की होती हैं। ये पत्तियां मुख्य रूप से पेड़ के लिए सूर्य की रौशनी की उपस्थिति में भोजन बनाती हैं। इसके लिए ये वातावरण से कार्बन डाईऑक्साइड रुपी जहरीली गैस लेती हैं और ऑक्सीजन बाहर निकालती हैं।इस तरह से ये पत्तियां ऑक्सीजन के रूप में जीवों को प्राणवायु देती हैं. इसी के साथ इन पत्तियों की सतह पर पानी की बूंदें होती हैं जो पेड़ के भीतर होने वाली बहुत सी रासायनिक क्रियाओं से निकला हुआ वेस्ट होता है। लेकिन यही पानी की बूंदें आस-पास की हवा को ठंडा रखती हैं और मौसम में नमी बनाए रखती हैं।इसी तरह ये पत्तियां बारिश के लिए बादल बनाने के लिए भी फायदेमंद हैं।