द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के दुसरे दिन सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आर0पी0 मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया गया।
रैली में एन0सी0सी0 कैडेट्स, स्काउट एण्ड गाइड्स प्रतिभागी, मोहम्म्द हसन इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, सेण्ट जोसेफ इण्टर कालेज, बी0आर0पी0 इण्टर कालेज समेत विभिन्न स्कूलों के लगभग 750 बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन झण्डी के साथ प्रतिभाग किया गया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए रोडवेज तिराहा से बी0आर0पी0 इण्टर कालेज में समाप्त हुयी। रैली समापन स्थल पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारियॉ दी गयी।
रैली को मुख्य रूप से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), जौनपुर यू0बी0 सिंह ने सम्बोधित करते हुए सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान की एवं अपील किया कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाये, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे, नशे की हालत में वाहन का संचालन कदापि न करें एवं सड़क सुरक्षा को जीवन शैली का भाग बनाये। इसके पश्चात सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), जौनपुर एस0पी0 सिंह द्वारा समस्त प्रतिभागियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ करायी। उन्होंने अपील किया कि 18 वर्ष आयु पूर्ण होने के पश्चात वैध लाइसेंस प्राप्त करके ही वाहन का संचालान करे, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करे, खतरनाक ढंग से वाहन संचालन न करे, नशे की स्थिति में एवं मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन संचालन न करे, तीव्र गति से वाहन न चलाये। मुख्य आरक्षी यातायात पुलिस नारायण सिंह ने भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रतिभागियों को विस्तार से अवगत कराया। एन0सी0सी0 सुबेदार देवेन्द्र प्रताप एवं बलराम द्वारा यातायात नियमों के अनुपालन पर बल दिया गया।
कार्यशाला में बी0आर0पी0 इण्टर कालेज के प्राचार्य सुबाष चन्द्र सिंह द्वारा प्रतिभागियों के मध्य सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन किये जाने हेतु अपील किया। अन्त में कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन किया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिवस के द्वितीय प्रहर में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रवर्तन कार्यवाही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) यू0बी0सिंह एवं टी0एस0आई0 विनोद कुमार सिंह के संयुक्त दल द्वारा की गयी, जिसमें मुख्य रूप से हेलमेट, सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन स्वामियों एवं ओवरलोड संचालित यात्री वाहनों के प्रति चालान की कार्यवाही की गयी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, अध्यापकगण के साथ-साथ परिवहन कार्यालय एवं यातायात कार्यालय के समस्त कर्मी उपस्थित रहे।