बीएसए ने बरसठी के दो शिक्षकों को किया निलंबित, दो दिन पूर्व शिक्षकों में हुई थी मारपीट
बरसठी,संकल्प सवेरा | थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में शिक्षा के मंदिर में एक सहायक अध्यापक ने बीते शनिवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक को दौड़ा कर पिटाई करने और गली-गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों अध्यापकों को रविवार की देर रात निलंबित करते हुए दूसरे विद्यालय संबद्ध कर प्रकरण में जांच का आदेश दिया है।
जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने रविवार की देर रात अपने जारी आदेश में कहा है कि, सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिलने पर बरसठी के मानिकपुर प्राइमरी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार जायसवाल एवं सहायक अध्यापक शिवशंकर यादव ने विद्यालय में मारपीट करने पर शैक्षिक वातावरण को दूषित करने और छात्रों के मन में असामाजिक छाप छोड़ने का निंदनीय कार्य किया है एवं प्रधानाध्यापक द्वारा आत्महत्या करने की बात कही गई। इसलिए दोनों अध्यापकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि के दौरान मानिकपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को छात्र हित को देखते हुए प्राइमरी विद्यालय महमूदपुर से संबद्ध किया जाता है। इसी तरह सहायक अध्यापक शिव शंकर यादव को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसहरा से संबद्ध करते हुए खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय जौनपुर एवं खंड शिक्षाधिकारी रामपुर को जांच अधिकारी नामित कर दो सप्ताह में आख्या प्रस्तुत कराने का निर्देश दिया है।












